नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों का भारी प्रदर्शन देखने को मिली। पटना जाने वाली एक उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजधानी से पटना जाने वाली उड़ान एसजी-8721 में काफी देर हो गई, जिससे गुस्साए यात्रियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
फ्लाइट अपने तय समय से 7 घंटे लेट थी। यात्री काफी परेशान हुए. उनकी एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस भी हुई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किसी तरह मामला शांत कराया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया, “शुक्रवार दोपहर 3:10 बजे स्पाइसजेट की पटना जाने वाली फ्लाइट SG-8721/STD के यात्रियों और कर्मचारियों में बहस हो गई। पूछने पर पता चला कि उड़ान में सात घंटे से ज्यादा की देरी हुई. इसपर यात्रियों ने एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर क्यूआरटी के साथ मिलकर मामले को शांत कराया गया।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.