Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

इंदौर में केबल कार चलाने की कवायद एक बार फिर से हुई शुरू

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) के संचालक मंडल की बैठक बुधवार को हुई। इसमें महू नाका, बाणगंगा और मरीमाता चौराहा पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए 164 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

आइडीए संचालक मंडल की बैठक में बुधवार को 320 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। महू नाका चौराहा पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए 81.30 करोड़ रुपये, मरीमाता चौराहा पर 44 करोड़ रुपये और बड़ा गणपति चौराहा पर फ्लाईओवर के लिए 38.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि विधायक मधु वर्मा ने रिंग रोड पर राजीव गांधी चौराहा से सब्जी मंडी चौराहा तक फ्लाईओवर बनाने के लिए पत्र भेजा था। इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे कराया जाएगा।
इंदौर रीजनल डेवलपमेंट प्लान की कार्य योजना के लिए निविदा के माध्यम से कंसलटेंट की नियुक्ति की जाएगी। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, वन मंडलाधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक शुभाशीष बेनर्जी, पीएचई विभाग के अधीक्षक यंत्री अजय श्रीवास्तव और आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार आदि मौजूद थे।
इंदौर शहर में पांच साल पहले एमजी रोड पर केवल कार चलाने की योजना तैयार की गई थी। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब पांच साल बाद इसे लेकर फिर कवायद शुरू की जा रही है। शहर में केबल कार चलाने की संभावनाओं और रूट का सर्वे करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा।

बाणेश्वरी धाम का होगा जीर्णोत्थान

बाणगंगा स्थित बाणेश्वरी धाम का जीर्णोत्थान होगा। यहां 12.43 करोड़ रुपये से स्टेडियम, योग सेंटर, सुंदरीकरण आदि कार्य किए जाएंगे। स्कीम 78 अरण्य नगर में लीज पर आवंटित कोर हाउस की लीजडीड में उल्लेखित अभिन्यास की शर्तों को शिथिल करने के लिए राज्य शासन से मार्गदर्शन लेने का निर्णय लिया गया है ताकि यहां हजारों लोगों के लीज नवीनीकरण के प्रकरण का निराकरण किया जा सके।

इन कार्यों की भी मिली स्वीकृति

– टीपीएस-3 लसूडिया मोरी, तलावली चांदा में एचटी-एलटी लाइनों के स्थानांतरण के लिए 2.34 करोड़ रुपये की निविदाएं स्वीकृत।

– गांधीनगर से लवकुश चौराहे तक सेंट्रल वर्ज में क्रैश बैरियर के निर्माण के लिए 8.30 करोड़ की निविदाएं स्वीकृत।

– तुलसी नगर पुलिया से वसुंधरा कांप्लेक्स के सामने सड़क निर्माण के लिए 9.75 करोड़ स्वीकृत।

– स्कीम 139 व 169-ए में निर्माणाधीन आइएसबीटी के लिए 100 करोड़ की स्वीकृति।

– अंतरराष्ट्रीय स्तर
– सेवा सुरभि को झंडा ऊंचा रहे हमारा गणतंत्र दिवस के लिए छह लाख रुपये का होगा भुगतान।

– अहिल्योत्सव समिति को वर्ष 2023 के आयोजन के लिए आठ लाख रुपके स्वीमिंग पूल के कार्यों के लिए 31.70 करोड़ पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति।

ये की स्वीकृति।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.