परशुराम जयंती पर पूर्व CM शिवराज का बड़ा ऐलान, कहा – भोपाल के गुफा मंदिर को महाकाल लोक जैसा करेंगे विकसित…
परशुराम जयंती के मौके पर भोपाल के प्राचीन गुफा मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोपाल के पूर्व महापौर और भोपाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के नेतृत्व में हुए परशुराम जयंती के आयोजन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। इस मौके पर सभी ने भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा पर
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे कार्यकाल में ही भगवान परशुराम की यह विशालकाय मूर्ति यहां स्थापित की गई थी। आज मैं आपसे वादा करता हूं की दिल्ली में एक बार फिर मोदी जी की सरकार बनने के बाद भोपाल के गुफा मंदिर को महाकाल लोक जैसा विकसित करने के लिए मोदी जी से बात करूंगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि इस प्राचीन गुफा मंदिर को देश ही नहीं पूरी दुनिया में धार्मिक पर्यटन से जोड़ेंगे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या से आई हुई नन्ही भजन गायिका के साथ भजन भी गाए।
माल्यार्पण कर हिंदू समाज को एक होने का आह्वान किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.