Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

सोचो-समझो बचो नशे से जीवन जियो बड़े मजे से

अखिल विश्व गायत्री परिवार उपजोन बिलासपुर संभाग की उपजोन पंचम त्रैमासिक संगठनात्मक कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को हुआ। विशाल व्यसन मुक्ति रैली व वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ। स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया कि सोचो-समझो बचो नशे से, जीवन जियो बड़े मजे से।

जैन धर्मशाला गौरेला, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सम्मेलन हुआ। 200 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता व वरिष्ठ स्वजन की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम बिलासपुर, मुंगेली गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला से आए गायत्री परिवार के परिजनों का तिलक लगाकर पुष्प से स्वागत किया गया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे भारत में व्यसन मुक्त भारत अभियान, नशा भारत छोड़ो, व्यसन से बचाओ, सृजन में लगाओ अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में गायत्री प्रज्ञा पीठ एवं गायत्री परिवार जिला कार्यालय गौरेला के माध्यम से नगर में विराट एवं भव्य नशा मुक्ति रैली नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। बैनर पोस्टर नशा उन्मूलन के नारों से नगर वासियों को को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

स्लोगन के माध्यम से यह संदेश

राम राज आएगा कब, नशा मुक्त समाज होगा जब बीड़ी पी कर खास रहे हो, मौत के आगे नाच रहे हो गांजा भांग शराब तंबाकू, तन मन धन के ये सब डाकू टीवी कैंसर मौत की सीढ़ि, सोचो समझो बचो नशे से, जीवन जियो बड़े मजे से छोड़ दो भाई छोड़ दो दारु पीना छोड़ दो गुटखा खाओ गाल गलावो, अपनी अर्थी खुद उठावाओ जैसे संदेश दिया गया।

इनकी रही उपस्थिति

रैली गायत्री मंदिर गायत्री प्रज्ञा पीठ गौरेला होते हुए कार्यक्रम स्थल जैन धर्मशाला गौरेला में समापन हुआ। इस अवसर पर बिलासपुर संभाग प्रभारी धनसाय बैगा, उपजोन जिला जीपीएम प्रभारी आरएन राजपूत, वरिष्ठ कार्यकर्ता कोरबा एसएस चंदेल, संगठन सदस्य बीआर धुर्वे, रेलवे प्रज्ञा पीठ ट्रस्टी, एसपी चौहान, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ सदस्य सुरेंद्र गुप्ता, योगेश साहू, राजेश देवांगन कीर्ति कुमार गायग्वाल, बृजलाल राठौर, संचालन जिला युवा प्रकोष्ठ प्रभारी संतोष कुमार राठौर आदि उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.