Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, जो रूट घायल, मैदान पर वापसी की कोई खबर नहीं, जानें क्या हुआ?

वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहले से ही बैकफुट पर है और अब जो रूट की खबर ने उसे और हिलाकर रख दिया है. जो रूट इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. ऐसे में वाइजैग टेस्ट में उनका इंजर्ड होना इंग्लैंड के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. खासकर तब तो और, जब मैदान पर रूट की वापसी को लेकर कोई निश्चित जानकारी नहीं है. इंग्लैंड को वाइजैग में रन चेज करना है मतलब उसे चौथी इनिंग खेलनी है. ऐसे में जो रूट का अनुभव उसके लिए मायने रखता है. लेकिन, हाथ में लगी चोट के चलते रूट अगर बल्लेबाजी पर नहीं उतरे तो इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ सकती है.

जो रूट को चोट तीसरे दिन, पहले सेशन के खेल में लगी थी. उन्हें ये इंजरी दाएं हाथ की उंगली में हुई है. बता दें कि रूट दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में राइट हैंड का दुरुस्त होना उनके लिए उतना ही जरूरी हो जाता है.

कब और कैसे लगी जो रूट को चोट?

अब सवाल है कि जो रूट को चोट लगी कैसे? तो ऐसा तीसरे दिन के पहले सेशन के खेल में तब हुआ जब वो स्लिप में कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. चोट लगने के बाद रूट काफी परेशानी में भी दिखे थे. इंजरी के बाद इंग्लैंड की मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई, जहां बर्फ से उनके चोट की सिकाई की गई.

वापसी की फिलहाल कोई जानकारी नहीं

जो रूट इंग्लैंड के बड़े बल्लेबाज हैं. ऐसे में मैदान पर उनकी वापसी की जानकारी भी अहम है. चोट के बाद ताजा अपडेट ये है कि वो मैदान से फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए बाहर रहेंगे. मतलब कब तक उनकी वापसी संभव हो सकेगी अभी कहना मुश्किल है. मतलब इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

इंग्लैंड के लिए घबराने वाली बात ये भी है कि उसने भारतीय जमीन पर अब तक 207 रन से ज्यादा का लक्ष्य चौथी पारी में चेज नहीं किया है. और, ये साफ है कि वाइजैग में उसका लक्ष्य बड़ा रहने वाला है, जिसे चेज करने के लिए उसे जो रूट के अनुभव की बहुत जरूरत पड़ सकती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.