Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

Jabalpur में आर्डनेंस फैक्ट्री के कर्मी की गर्भवती पत्नी ने किया फोन आफिस वालों ने नहीं दिया संदेश गर्भस्थ शिशु की मौत

जबलपुर। आर्डनेंस फैक्ट्री में रविवार को ओवर टाइम चला। इस दौरान एक विषय विशेष को लेकर अपनी नाराजगी जताने जमा हुए वर्क्स कमेटी और चार्जमैन एसोसिएशन के सदस्य आपस में ही उलझ गए। बताया जाता है कि इस दौरान एक वर्क्स कमेटी मेंबर ने एक चार्जमैन को जूता लेकर खदेड़ दिया। इसके बाद वर्क्स कमेटी और चार्जमैन एसोसिएशन आमने-सामने आ गए। सूत्रों के अनुसार मामले को शांत कराने जीएम एमएन हालदार को दखल करना पड़ा।

गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब है, यह संदेश कर्मी तक नहीं पहुंच पाया

दो दिन पहले ए-5 सेेक्शन में कार्यरत राकेश कुमार नामक एक वर्क्समैन के घर से एक काल आई थी। इसमें संदेश रहा कि उसकी गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब है, लेकिन यह संदेश उस तक नहीं पहुंच पाया। नतीजतन जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हाे चुकी थी। इस लापरवाही के विरोध में रविवार को ओवर टाइम के दौरान वर्क्स कमेटी मेंबर और चार्जमैन एसोसिएशन के सदस्य अपना विरोध प्रकट करने ए-5 सेक्शन में एकत्र हुए। इसी दौरान किसी बात को लेकर वर्क्स कमेटी मेंबर संजीव सिंह से मनोज भार्गव नामक चार्जमैन की बहस होने लगी।

तैश में आए वर्क्स कमेटी मेंबर संजीव सिंह ने मनोज भार्गव को गाली दी

सूत्रों के मुताबिक इसके बाद तैश में आए वर्क्स कमेटी मेंबर संजीव सिंह ने मनोज भार्गव को गाली देते हुए जूता उतारकर खदेड़ दिया। इसके चलते पल भर में मामला पलट गया। वर्क्स कमेटी और चार्जमैन एसोसिएशन आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ने लगा तो उसे शांत कराने स्वयं महाप्रबंधक एमएन हालदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों का समझाइश देकर विवाद को समाप्त कराया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.