Porsche में मवेशियों का चारा ढोती महिला किसान का वायरल हुआ वीडियो, करोड़ों में है लग्जरी गाड़ी की कीमत
पंजाब और हरियाणा के किसान, जिनके पास सैकड़ों एकड़ जमीन है वे कृषि कार्य से ही काफी ऐश और आराम की जिंदगी व्यतीत करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला किसान का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में हरियाणा की महिला किसान लग्जरी Porsche 718 Boxster स्पोर्ट्सकार में मवेशियों का चारा ले जा रही है। महिला गाड़ी की सीट से बाहर निकलती है और कार से मवेशियों का चारा निकालती है। इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं।
बता दें Porsche 718 Boxster स्पोर्ट्सकार की कीमत 1.37 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.54 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 295 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.