Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

थाने में घुसीं 6 महिलाएं, टेबल पर रखीं शराब की बोतलें उठाकर भागीं… पुलिस ने 4 को धर दबोचा

बिहार के समस्तीपुर में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कचरा उठाने वाली छह महिलाएं थाने के अंदर घुसीं. वहां टेबल पर रखीं शराब की बोतलें उठाईं और भाग गईं. लेकिन एक पुलिसकर्मी ने उन्हें ऐसा करते देख लिया. तुरंत महिलाओं का पीछा किया गया. चार आरोपी महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया. बाकी दो अभी भी फरार है. उनकी तलाश जारी है.

घटना कल्याणपुर थाने की है. कचरा उठाने वाली 4 महिलाओं ने यहां मालखाने में जब्त कर रखी गई शराब पर ही हाथ साफ कर दिया. लेकिन शराब चुरा कर ले जा रही महिलाओं पर एक पुलिसकर्मी की नजर पड़ गई. इसके बाद खदेड़ कर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया. हालांकि, दो महिलाएं भागने में सफल रहीं. पुलिस ने मालखाने से चुराई गई शराब की बोतलें भी बरामद कर ली हैं.

कचरा चुनने वाली महिलाओं ने इस घटना को मंगलवार को अंजाम दिया. आरोपी महिलाओं में समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पेठियागाछी के वार्ड 3 निवासी ननकी राय की पत्नी रूपा देवी, रामचंद्र राय की पत्नी सीता देवी, मो. शमशेर की पत्नी जीनत परवीन एवं अशोक शाह की पत्नी शनिचरी देवी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, मालखाने से शराब चुराने के बाद महिलाओं ने थाने के पीछे स्थित गाछी में थाने की बाउंड़्री के पास ही पत्तों की ओट में इसे छुपा कर रखा था. पूछताछ में महिलाओं के बताने के बाद पुलिस ने शराब की बोतलें बरामद कीं. इस संबंध में डीएसपी ने बताया- कचरा चुनने वाली महिलाओं ने 16 लीटर शराब चुराई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

थाने के सीसीटीवी फुटेज से चोरी में शामिल अन्य महिलाओं की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार हुईं चार महिलाओं ने बताया- उन्होंने कल्याणपुर थाने की पीछे की बाउंड्री पर गिरे पेड़ के सहारे थाने के परिसर में प्रवेश किया. उसके बाद मालखाने की खिड़की से शराब की बोतलें चुराई. कुछ महिलाएं खिड़की से शराब की बोतल निकालने में लगी हुई थीं जबकि कुछ उसे बाउंड़्री के पार पहुंचा रही थीं. बाउंड्री के पार खड़ी महिलाएं उसे छुपाने में लगी हुई थीं.

पुलिसकर्मी ने मचाया शोर

लेकिन महिलाओं की इस हरकत पर एक पुलिसकर्मी की नजर पड़ गई. उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. साथी का शोर सुन बाकी के पुलिसकर्मी दौड़ कर मालखाने के पीछे पहुंचे. पुलिसकर्मियों को आता देख महिलाएं भागने लगीं, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि दो महिलाएं भागने में सफल रहीं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.