मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान अपनी बारी का इंतज़ार करते समय एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। फतेहगढ़ ग्राउंड पर क्रिकेट मैच चल रहा था। इसी दौरान युवक को दिल का दौरा पड़ा। युवक के साथी उसको अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार बमोरी इलाके के कॉलोनी के रहने वाले दीपक खांडेकर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे। फतेहगढ़ के ग्राउंड पर कॉलोनी और परवाह गांव के बीच मैच चल रहा था। दीपक की टीम बैटिंग कर रही थी। दीपक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दीपक को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह अचेत हो गया। साथी उसको लेकर अस्पताल पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो महीने पहले हुई थी शादी
दीपक की शादी दो महीने पहले ही गुना कैंट में हुई थी। शारीरिक तौर पर एकदम फिट दीपक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी था। दीपक के दोस्तों ने बताया कि वो पूरी तरह से फिट था। क्रिकेट के मैदान में उसका हुनर देखने लायक रहता था। खेलकूद उसके जीवन से जुड़ा हुआ था। दीपक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए दीपक फतेहगढ़ आया था, लेकिन मैदान में ऐसा गिरा कि हमेशा के लिए सो गया। दीपक के पिता खेती किसानी से जुड़े हैं।
दीपक की मौत परिवार और दोस्तों के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं है। कोविड के बाद रहस्यमयी हार्ट अटैक से हो रहीं मौतों को लेकर अक्सर दावा किया जाता है कि अनियमित दिनचर्या और अव्यवस्थित जीवनशैली इसके लिए जिम्मेदार है। दीपक जैसे स्पोर्ट्समैन की मौत कई सवाल खड़े करती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.