भोपाल। मप्र में एयरबेस बनाए जाएंगे। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। दो से तीन जगह को चिह्नित किया है। भारतीय वायु सेना के रखरखाव कमान प्रमुख एयर मार्शल विभास पांडे ने शनिवार को एयर शो के सफल होने पर भोपाल में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर वार करने में वायु सेना सक्षम है।
भोपाल में एयर शो को सफल बनाने के लिए 80 विमान का चयन किया था, इनमें से 50 विमानों ने प्रदर्शन किया। राफेल इसमें शामिल नही था। इस पर एयर मार्शल ने बताया कि आयोजन के साथ ही देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है इसलिए राफेल इस समय भारत की सुरक्षा में तैनात है।
उन्होंने कहा कि भोपाल को चुनने का एकमात्र कारण यह था कि यहां बड़ा तालाब के रूप में ऐसा मंच मौजूद है जहां से बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर एयर शो का आनंद ले सकते थे। यह भी बोले कि भोपाल में ही एक बड़ा केंद्र बनाकर भव्य रैली कर वायु सैनिकों का चयन करेंगे।
भोपाल में 50 लड़ाकू विमानों ने दिखाया वायु सेना का शौर्य
भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों ने भोपाल के बड़ा तालाब समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को रोमांचित कर देने वाले करतब दिखाए। वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस पर फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में 50 लड़ाकू विमानों ने ये करतब दिखाए। इनके प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया।
फ्लाई पास्ट में परिवहन विमान, हेलीकाप्टर और सुपरसोनिक लड़ाकू विमान भी शामिल रहे। इसमें वायु सेना के करीब 400 पायलटों और वायु सेना के अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकांश विमान और हेलीकाप्टर आगरा, गाजियाबाद और ग्वालियर से उड़ान भरते हुए भोपाल पहुंचे।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल विभास पांडे, एयर चीफ मार्शल वीएस चौधरी और एयर मार्शल आरजीके कपूर मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.