लखीमपुर-उज्जैन : इंटरनेट मीडिया पर मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश के एक युवक के साथ प्रेम करने का युवती को अच्छा परिणाम नहीं मिला। खुद को अविवाहित बताकर उसके साथ जीने मरने की कसम खाने वाले ने निकाह करने के बाद ठोकरें खाने पर विवश कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत अन्य ससुरालीजन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई अन्य धाराओं में सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की है।
युवती ने बताया कि एक वर्ष पहले इंटरनेट मीडिया पर उसकी मुलाकात मध्यप्रदेश के उज्जैन के मुहल्ला अंडान 11, जगदीश गली तहसील बडनगर के इरफान अली पुत्र लियाकत अली से हुई। इसी बीच युवती के पिता ने उसका निकाह दूसरी जगह तय कर दिया। उसने अपने प्रेमी इरफान को जब यह बात बताई तो उसने निकाह का दबाव बनाया। 29 मई को इरफान से निकाह हो गया।
दहेज के लिए पिता ने गवाहों के सामने सात लाख रुपये दिए। निकाह के बाद पति इरफान के साथ जब आठ जून को अपनी ससुराल मध्य प्रदेश पहुंची तो उसे पता चला कि इरफान की पहली पत्नी भी घर पर मौजूद है। उसके विरोध पर इरफान ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जेठ इमरान, सास शमशा, ननद मलिका उर्फ लाली और डाली ने घर से निकाल दिया।
इसके बाद फिर चार अगस्त को ससुराल पहुंची तो पति और ससुरालियों 20 लाख रुपये की मांग की और रुपये न देने पर तलाक देने की धमकी देने लगे। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.