Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

बांग्लादेशी सांसद के शव के टुकड़े नहीं मिले तो कैसे जांच करेगी पुलिस, क्या होगा अगला कदम?

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच बांग्लादेश का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, पश्चिम बंगाल सीआईडी और कोलकाता पुलिस कर रही है. मामले की जांच के लिए टीमों के सामने कई चुनौतियां, क्योंकि सांसद के शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया था. पुलिस ने आशंका जताई है कि शव को जीवों ने खा लिया होगा. अब सवाल उठता है कि अगर शव के अंग नहीं मिलते हैं तो जांच टीम का अगला कदम क्या होगा. वो अपनी जांच को कैसे आगे बढ़ाएगी.

बांग्लादेश के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के प्रमुख हारुन-या-रशीद ने कहा, हमने पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​की मदद से डुप्लेक्स फ्लैट की सीवेज लाइन और सेप्टिक टैंक खोला है, हमें वहां मांस मिला है. इसे फोरेंसिक और डीएनए के लिए भेजा जाएगा. फॉरेंसिक और डीएनए टेस्ट के बाद ही हम बता सकते हैं कि यह किसका मांस है.

उन्होंने कहा, सभी जानते हैं कि हमारे लोकप्रिय सांसदों में से एक अनवारुल अजीम अनार की जघन्य हत्या कर दी गई और उनके शरीर को टुकड़ों में काट दिया गया. इस हत्या का मास्टरमाइंड और वारदात को अंजाम देने वाले सभी बांग्लादेशी हैं. हत्या की साजिश बांग्लादेश में रची गई थी. अब हमारा मुख्य काम जांच को आगे बढ़ाना है. हम यहां भारत में उस स्थान का दौरा करने आए हैं जहां अपराध किया गया था. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे.

फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मिले मांस के टुकड़े

पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​के जांच अधिकारियों ने दावा किया कि उन्हें कोलकाता के निकट न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मांस के टुकड़े और बाल बरामद हुए हैं. पुलिस ने सांसद के शव को टुकड़ों में काटने के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बांग्लादेश के सांसद के शरीर को 80 टुकड़ों में काटा और उन्हें हल्दी के साथ मिलाकर न्यू टाउन के आसपास एक नहर सहित विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया.

अधिकारी ने बताया, सेप्टिक टैंक से करीब 3.5 किलोग्राम मांस और कुछ बाल बरामद किए गए हैं. इन वस्तुओं की फोरेंसिक जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये अनार की हैं या नहीं. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद की जिस फ्लैट में हत्या का संदेह है वहां पुलिस ने यह मानकर जांच की कि खून शौचालय के रास्ते बहाया गया गया होगा और एक टीम ने नाली के पाइप और सेप्टिक टैंक की जांच की.

अंग नहीं मिले तो क्या होगा?

पुलिस अधिकारी ने कहा, इस अपराध को अंजाम दिए हुए एक पखवाड़ा से अधिक समय हो गया है. शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया गया था और इस बात की पूरी आशंका है कि उन्हें जलीय जीवों ने खा लिया होगा. बागजोला नहर का पानी गंदा है और शवों के अंग बहाव में बह गए होंगे. कोलकाता आए ढाका पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यदि शरीर के अंग नहीं मिलते हैं, तो हम रक्त के नमूनों का डीएनए परीक्षण कराएंगे और पहचान स्थापित करने के लिए अनार के परिवार के सदस्यों में से किसी एक के डीएनए के साथ इसका मिलान करेंगे और इसके अनुसार मामले में जांच आगे बढ़ेगी. अनार की मौत की जांच के लिए ढाका पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कोलकाता शहर में है

उन्होंने कहा, यदि शरीर के अंग नहीं मिलते हैं, तो हम रक्त के नमूनों का डीएनए परीक्षण कराएंगे और पहचान स्थापित करने के लिए अनार के परिवार के सदस्यों में से किसी एक के डीएनए के साथ इसका मिलान करेंगे और इसके अनुसार मामले में जांच आगे बढ़ेगी. कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात रेमल के बाद सोमवार को भारी बारिश होने के कारण शरीर के अंगों को ढूंढना कठिन काम होगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.