Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

अब उधमपुर तक दौड़ेगी दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

रायपुर। यात्रियों की सुविधाओं और लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग के मध्य चल रही ट्रेन नंबर 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन अब उधमपुर तक करने की घोषणा की है। इस फैसले से जम्मूतवी और उधमपुर के मध्य आने-जाने के लिए यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को दुर्ग से प्रत्येक मंगलवार को चलाने वाली ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब उधमपुर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को उधमपुर 7.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में भी यह ट्रेन 31 अगस्त को जम्मूतवी के स्थान पर उधमपुर से प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन नंबर 12550 उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के साथ दौड़ेगी। उधमपुर से ट्रेन 3.15 बजे रवाना होगी। बाकी समय सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली दो ट्रेनों के अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा रेलवे प्रशासन ने दी है। ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा रेलवे स्टेशन और ट्रेन नंबर 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस को मसूर रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी है। यह अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा छह महीने तक जारी रहेगी।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 27 अगस्त को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस अकलतरा रेलवे स्टेशन में 5.48 बजे पहुंचेगी और 5.50 बजे रवाना होगी। इसी तरह हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस अकलतरा रेलवे स्टेशन में 7.12 बजे पहुंचेगी और 7.14 बजे रवाना होगी।

27 अगस्त को कोल्हापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस मसूर रेलवे स्टेशन में 5.44 बजे पहुंचेगी और 5.45 बजे रवाना होगी, जबकि शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस मसूर रेलवे स्टेशन में 8.14 बजे पहुंचकर और 8.15 बजे रवाना होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.