इंदौर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्याशी दिन-रात मैदान में डटे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान उनका जगह-जगह माला और फूलों से स्वागत किया जा रहा है। इस कारण शहर में अचानक फूलों की मांग बढ़ने लगी है। मंडी में फूलों की आवक भी 100 फीसद बढ़ गई है, फिर भी इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है। राजीव गांधी चौराहे के समीप फूल मंडी में इन दिनों खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। यहां से लोग सुबह-सुबह ही क्विंटलों में फूल खरीदकर ले जा रहे हैं।
अभी 20 हजार किलो फूल आ रहे
आम दिनों में फूल मंडी में जहां 10 हजार किलो तक फूलों की आवक होती थी, लेकिन अभी 20 हजार किलो फूल आ रहे हैं। बात करें फूलों के बढ़ते दामों की तो इसका असर प्रत्याशी और उनके समर्थकों को तो नहीं लेकिन आम जनता की जेब पर जरूर पड़ रहा है। घर में जहां पूजा के लिए रोजाना आने वाले 10 रुपये के फूलों के लिए उन्हें अब 20-25 रुपये देना पड़ रहे हैं।
कोई भी माला 40 रुपये से कम नहीं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.