Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

गांधी परिवार में नए मेहमान की एंट्री, राहुल गांधी ने मां सोनिया को दिया ‘जानदार तोहफा’

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को विश्व पशु दिवस पर एक डॉग गिफ्ट किया है। गांधी परिवार में एक नए नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है। आपको बता दें कि इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को जैक रसेल टेरियर नस्ल के एक पप्पी गिफ्ट किया है। सोनिया गांधी इस गिफ्ट को पाकर बेहद खुश दिख रही थीं। इस पप्पी का नाम नूरी है। राहुल गांधी ने क्यूट पप्पी नूरी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी सोनिया गांधी को नूरी को देते हुए नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी का ये गोवा ट्रिप अगस्त महीने में हुआ था, इस पप्पी की नस्ल जैक रसेल टैरियर की एक नस्ल है, राहुल गांधी जैसे ही घर पहुंचे तो उन्होंने नूरी को बाहर निकाला और मां सोनिया को दिया। सोनिया गांधी का चेहरा भी नूरी को देखकर खिल उठा, सोनिया ने पप्पी को गोद में उठा लिया और कहा कि ये बहुत प्यारी है। उन्होंने राहुल गांधी को गिफ्ट के लिए धन्यवाद दिया।

बता दें कि राहुल गांधी ने इस प्यारी पप्पी नूरी को अगस्त के महीने में गोद लिया था। फिर तीन महीने बाद अब वह इसे लेकर अपने घर आए हैं। सोनिया गांधी ने जैसे ही राहुल गांधी के सरप्राइज गिफ्ट नूरी को देखा वैसे ही उसे सीने से लगा लिया और कहा कि ये बहुत प्यारी है। उन्होंने राहुल गांधी को गिफ्ट के लिए धन्यवाद दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.