Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

दिल्ली के बाद भोपाल के कोचिंग सेंटर में भरा पानी, बेसमेंट में क्लास चलते देख भड़के SDM, लगाया सील

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर राजधानी भोपाल में मंगलवार को सघन छापेमारी हुई. इस दौरान कई कोचिंग सेंटरों में ना केवल बेसमेंट में क्लासेज चलती पायीं गई, बल्कि कुछ बेसमेंट में पानी भरने की भी शिकायतें मिली हैं. ऐसे हालात में SDM ने इन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है. एसडीएम के मुताबिक पहले दिन केवल दो कोचिंग सेंटरों की ही जांच हो पायी है, जल्द ही बाकी सेंटरों की भी जांच की जाएगी.

तीन दिन पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई बारिश के दौरान एक प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर में पानी भर गया था. इस दौरान कोचिंग के बेसमेंट में क्लास चल रही थी. पानी भरने के दौरान कुछ छात्र तो जैसे तैसे बाहर निकलने में सफल हो गए थे, लेकिन दो छात्राओं और एक छात्र की इस पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक को अरेस्ट करने के साथ ही कोचिंग सेंटर सील कर दिया था. इस घटना के बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों की जांच कराई जा रही है.

कौटिल्य एकेडमी पर लगाया सील

मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए राज्य के सभी कोचिंग सेंटरों की जांच के आदेश दिए थे. इसी क्रम में राजधानी भोपाल के कलेक्टर की निगरानी में एसडीएम आशुतोष शर्मा की टीम कोचिंग हब महाराणा प्रताप नगर पहुंची. इस टीम ने सबसे पहले कौटिल्य अकादमी में छापा मारा. इस कोचिंग के अंदर उस समय बेसमेंट में क्लास चल रही थी. एसडीएम ने तुरंत सभी छात्रों को कोचिंग से बाहर निकाल कर इसपर सील लगा दिया.

औरस कोचिंग में भरा मिला पानी

इसके बाद टीम AUROUS कोचिंग सेंटर पहुंची. यहां बेसमेंट में उस समय क्लास तो नहीं चल रही थी, लेकिन छात्रों के बैठने की व्यवस्था थी. ब्लैकबोर्ड पर मैथ के फार्मूले लिखे हुए थे. इस कोचिंग में छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम के साथ टीवी9 भारतवर्ष की टीम भी मौजूद थी. यहां बेसमेंट में पानी भरा हुआ था. एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर को भी सील किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य कोचिंग सेंटरों में भी औचक निरीक्षण किया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.