लुधियाना: नशे को लेकर हाईकोर्ट ने डी.जी.पी. पंजाब को फटकार लगाई है कि वह नशे को जड़ से खत्म करने में नाकाम साबित हो रही है और कहीं न कहीं पुलिस मुलाजिमों की मिलीभगत भी सामने आ रही है।
ऐसे में डी.जी.पी. (पंजाब) ने हर जिले की पुलिस को नशे के खिलाफ और सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। इस बीच शुक्रवार को निहंग सिंह के कपड़े पहने हुए एक युवक की चिट्टे का सेवन करने की वीडियो वायरल हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक थाना डिवीजन नंबर-7 के अंतर्गत चौकी ताजपुर के इलाके का रहने वाला है जिस पर कुछ दिनों पहले मारपीट और चोरी का केस दर्ज हुआ था लेकिन पुलिस ने अभी तक उसे पकड़ने की कोशिश तक नहीं की।
दरअसल, वायरल हुई वीडियो में दिख रहा है कि युवक किसी के घर पर हाथ में सिल्वर वर्क रख कर चिट्टे का सेवन कर रहा है। ऐसा नहीं है कि पुलिस उसे जानती या पहचानती नहीं है बल्कि उसके खिलाफ केस भी दर्ज है। इसके अलावा आसपास के इलाके के लोग उक्त युवक और उसके साथियों से काफी परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि ये नशा करते हैं और नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट तथा चोरियां भी करते हैं। लोगों का कहना है कि चौकी ताजपुर की पुलिस आरोपी पर काफी मेहरबान है, इसलिए इतनी शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.