Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

पहले दबोचा, फिर जमीन पर गिरा दिया…मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान आपस में भिड़ गए

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो चुका है. ये टीम प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हुई है और अब मुंबई का आखिरी मैच उसके लिए महज औपचारिकता की तरह है. मुंबई को आखिरी लीग मुकाबला 17 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है. वैसे इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. वानखेड़े में मुंबई इंडियंस की प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन और टिम डेविड के बीच जबरदस्त कुश्ती देखने को मिली.

ईशान किशन-टिम डेविड के बीच कुश्ती

एक ओर जहां मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग प्रैक्टिस कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर ईशान किशन और टिम डेविड अलग ही मुकाबला करते नजर आए. इन दोनों के बीच कुश्ती का मैच हुआ और मुंबई इंडियंस ने इसका वीडियो फैंस के साथ साझा किया है. ईशान किशन ने 6 फीट 5 इंच लंबे टिम डेविड को कुश्ती में कड़ी टक्कर दी. उन्होंने टिम डेविड को अपने दांवपेचों से धराशाई करने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. टिम डेविड बेहद ताकतवर एथलीट हैं और इस खिलाड़ी ने ईशान किशन को पहले पकड़ा और फिर जमीन पर गिरा दिया.

ईशान-डेविड को लग सकती थी चोट

ईशान किशन और टिम डेविड मजाक-मजाक में कुश्ती कर रहे थे लेकिन इस मजाक में दोनों में से किसी को भी चोट लग सकती थी. ईशान किशन तो आईपीएल के बाद आराम करते नजर आएंगे लेकिन टिम डेविड तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए हैं. अगर टिम डेविड को चोट लग जाती तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े झटके की तरह होता. खैर गनीमत की बात ये है कि ऐसा हुआ नहीं. वैसे मुंबई इंडियंस का मकसद आखिरी लीग मैच जीतकर सीजन को विनिंग नोट पर खत्म करना होगा. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी. ये मुकाबला लखनऊ के लिए करो या मरो का है और इस मैच का नतीजा देखना सच में दिलचस्प रहने वाला है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.