श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप का महामुकाबला खेला गया। इस मैच में सिक्के की जंग रोहित शर्मा ने जीत ली, लेकिन वो मैच में वैसा कमाल नहीं दिखा पाए जिसकी उनसे उम्मीद थी। भारत को पहला झटका तब लगा जब शाहीन अफरीदी की लहराती गेंद ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया। 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर शाहीन की अंदर आती को गेंद को रोहित शर्मा समझ नहीं पाए और अपना विकेट देकर चलते बने।
कप्तान रोहित के जाने के बाद टीम की उम्मीद विराट कोहली पर टिकी थी, लेकिन वो भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर अफरीदी ने विराट को बोल्ड कर दिया। बाहर जा रही बॉल को कोहली ने खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले की अंदरूनी किनारे से लगकर विकेट पर जा लगी। सात गेंद खेलकर विराट ने 4 रन बनाए। दोनों ही टॉप बल्लेबाजों की ये परफॉर्मेंस देख फैंस का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.