नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। यह महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बाबर आजम के नेतृत्व में खेल रही पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ी बात कही है। नसीर ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी बताई है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने का प्रमुख दावेदार
पाकिस्तान को विश्व कप प्रमुख दावेदार माना जा रहा है, लेकिन एशिया कप में खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना हुई है। यही कारण है कि पाक टीम के प्रदर्शन को लेकर उनके फैंस आश्वस्त नहीं है। हालांकि टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी हैं। जो अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। पिछले वनडे विश्व कप पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंच सका था।
पहला मैच हार सकती है पाकिस्तान?
पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ होगा। नासिर हुसैन ने कहा कि पाक टीम अप्रत्याशित रूप से हारने या अचानक मैच जीतने के लिए जानी जाती है। पाकिस्तान ने बड़ी टीमों को हराया है, लेकिन कई बार छोटी टीमों से हारी है। नासिर ने कहा कि इस वजह से नीदरलैंड्स पाकिस्तान को मैच में हरा सकती है।
नासिर हुसैन ने पाक टीम को लेकर ऐसा क्यों कहा?
नासिर हुसैन ने संभावना जताई है कि पाकिस्तान की विश्व कप की शुरुआत हार से होगी। पाक का पहला मैच 6 अक्टूबर को है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वे (पाकिस्तान) बहुत अच्छी टीम है। वे पहले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने वाले हैं, लेकिन उसमें हार सकते हैं। आप इसका उदाहरण पिछले टी20 विश्व कप में देख सकते हैं। पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली थी, लेकिन अचानक फाइनल में पहुंट गए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका गेम देखने लायक होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.