Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

भारत बनाम इंग्लैंड वार्मअप मैच बारिश के भेट चढ़ा नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

गुवाहाटी। विश्व कप 2023 के वार्मअप मैच में भारत का सामना शनिवार को इंग्लैंड से होना था। बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शनिवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस होने के कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई, जो लगातार होती रही। ऐसे में बिना बॉल फेंके ही मैच को रद्द करना पड़ा।

इंग्लैंड के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम

इंग्लैंड टीम ने पिछले कुछ सालों में अपनी रणनीति बदली है। उसके पास सबसे मजबूत बैटिंग ऑर्डर है। जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास खुद को परखने का मौका होगा। इस मुकाबले में सभी बॉलर्स को ओवर करने को मिल सकते हैं। इंग्लैंड टीम का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है।

श्रेयस या ईशान किसे मिलेगा मौका?

श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम में जगह मिलना तय है। वह स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलते हैं। अगर शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को मौका मिलता है। तो ईशान किशान बाहर बैठ सकते हैं। सातवें नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा उतरेंगे। राहुल विकेटकीपक की भूमिका निभाएंगे। मध्यक्रम में चौथे स्थान के लिए मुकाबला किशन और अय्यर के बीच होगा।

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच प्रैक्टिस मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

कहां देखें भार-इंग्लैंड प्रैक्टिस मैच लाइव?

इस मैच को फैंस स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।

गुवाहाटी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार गुवाहाटी में शनिवार (30 सितंबर) को बारिश की संभावना है।

बरसापारा स्टेडियम पिच रिपोर्ट

बरसापारा स्टेडियम पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। यहां गेंदबाजों को उछाल मिलती है। जिससे बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। अगर बॉलर्स ने बाउंस का सही इस्तेमाल किया तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होगा। खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनरों को पिच से मदद मिलेगी। यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, सिराज, शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड टीम

डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।

भारत बनाम इंग्लैंड ड्रीम11 टीम

कप्तान-विराट कोहली

उपकप्तान- बेन स्टोक्स

विकेटकीपर- जॉस बटलर

ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन

बल्लेबाज- जॉनी बेयरस्टो, शुभमन गिल, केएल राहुल

गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, मार्क वुड, बुमराह।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.