Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

सोशल मीडिया बना अवैध हथियारों की मंडी, Home Delivery का दावा, 2 हजार से शुरू

लुधियाना: फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जहां लोग अपने व्यापार को बढ़ा रहे है, वहीं अपराधियों ने भी इन पर अपना नैटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है। ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब अवैध हथियारों का नया बाजार सजने लगा है। अपराधियों ने यहां एक-दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में बनाए फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाऊंट्स बनाए हैं जहां पर खुलेआम हथियारों की बिक्री की जा रही है। देसी कट्टा, रिवॉल्वर समेत कई विदेशी ऑटोमेटिक पिस्तौल की फोटो अपलोड कर बेचे जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, ये लोग सरेआम व्हाट्सएप नंबर डाल रहे हैं और लिख रहे है कि अगर किसी भाई को हथियार चाहिए तो पेज पर दिए उसके नंबर पर संपर्क कर हथियार बुक करवा सकते हैं। हैरानी वाली बात यह है कि ये लोग ऑल इंडिया होम डिलीवरी तक देने का दावा कर रहे हैं। दरअसल, आज के युवाओं में हथियारों का शौक तेजी से बढ़ रहा है। युवाओं में हथियार लेने की होड़-सी लग गई है। हालांकि, पंजाब सरकार की सख्ती के कारण आर्म लाइसैंस नहीं बन पा रहे हैं इसलिए जब युवां लाइसैंसी हथियार नहीं ले पा रहे थे, कुछ अवैध हथियारों की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। ऐसे में अपराधी इस बात का फायदा उठाते हैं। उन्होंने सोशल प्लेटफार्म को ही अपनी सेल मंडी बना लिया है जहां वे एक से एक बेहतर और विदेशी हथियारों की फोटो अपलोड कर युवाओं को अपनी ओर खींचते हैं।

एक्टिव अपराधियों के फेसबुक पेज से कनैक्ट हैं अकाऊंट
फेसबुक
 पर कई ऐसे अकाऊंट हैं जो अपराधियों के नाम पर चल रहे फेसबुक पेज के साथ कनैक्ट हैं। इन फेसबुक अकाऊंट पर नए-नए हथियारों की तस्वीरें अपलोड हैं। अकाऊंट ऑपरेट करने वालों ने बाकायदा सम्पर्क करने के लिए व्हाट्सएप और मोबाइल नंबर दिए हुए हैं। साथ ही इस तरह के विज्ञापन में विश्वास दिलाया जा रहा है कि पूरी ईमानदारी से काम होगा। फ्रॉड से सावधान रहें। किसी भाई के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की जाएगी।

अलग-अलग राज्यों से ऑप्रेट हो रहे हैं पेज
पुलिस
 अधिकारियों के मुताबिक कुछ फेसबुक अकाऊंट्स की डिटेल खंगाली जाती है तो आई.पी. एड्रैस अन्य राज्यों के मिलते हैं। अगर किसी अकाऊंट का लोकल कनेक्शन सामने आता है तो उस पर निगरानी रख ली जाती है। इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि अभी तक शहर में ऐसा कोई गिरोह सक्रिय नहीं है और ये अकाऊंट्स सभी बाहरी राज्यों में बैठे लोग चला रहे हैं।

डिलीवरी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करते हैं अपराधी
सोशल मीडिया गैंग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई पेज तैयार किए हुए हैं। अलग-अलग बनाए हुए पेजों पर आरोपियों की तरफ से देसी कट्टा, रिवॉल्वर, ऑटोमैटिक पिस्टल की ऑल इंडिया डिलिवरी देने का दावा किया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ये अपराधी डिलीवरी के लिए ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं ताकि कोई भी पुलिस की नजर में आ सके। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई अपराधी अवैध हथियारों के साथ काबू भी किए है।

सस्ते और महंगे दोनों दामों में उपलब्ध हैं हथियार
पेज
 पर दिए गए नंबरों पर जब संपर्क करने का प्रयास किया तो कई नंबर चलते मिले तो कई बंद पड़े थे। उन पर सिर्फ व्हाट्एप ही चल रहा था। एक व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि उनके पास 2 हजार से हथियार शुरू हो जाता है, जोकि 2 लाख तक का जाता है। आरोपी पहले पैसे मांगते हैं, फिर डिलीवरी देने की बात करते हैं। साथ ही वे कहते हैं कि उनके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.