इंदौर। दो दिन पहले इंदौर में चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला आया था। अब 11 साल की बच्ची छेड़छाड़ की शिकार हो गई। भंवरकुआं थाना पुलिस ने मामले में मेडिकल पर काम करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित चार महीने से परेशान कर रहा था। स्कूल से आते और जाते वक्त उसका पीछा करता था।
भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची के बयानों पर आरोपित प्रवीण मांगीलाल झंकारे निवासी शांति पैराडाइज शिवधाम कालोनी लिंबोदी को गिरफ्तार किया है। आरोपित इंद्रपुरी कालोनी में छाबड़ा मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। माता-पिता के साथ थाने आई।
चार महीने से कर रहा परेशान
बच्ची ने बताया कि प्रवीण चार महीने से पीछे पड़ा है। स्कूल आते और जाते वक्त कमेंट्स करता है। कईं बार उसके पीछे-पीछे आता है। उसने मां, दादा और बुआ के नंबर ले लिए और अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिए। स्वजन ने उसे कईं बार समझाया भी। शनिवार को वह बच्ची की तरफ इशारा कर दोबारा मैसेज करने लगा। स्वजन थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
होम ट्यूटर से दुष्कर्म
इंदौर। एमजी रोड़ थाना पुलिस ने भी एक होम ट्यूटर की शिकायत पर 26 वर्षीय सुनील दीक्षित निवासी सुदर्शन नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपित परिचित हैं। पीड़िता का आरोप है कि सुनील ने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और दुष्कर्म किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.