वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मंदिर हसौद एवं राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए योगेंद्र मधुकर, सुजल सिंग, रोशन दत्ता, कृष्णा साहू, अख्तर अली एवं दीपक कुमार गोटे को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से स्टंट में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध अपराध कायम किया गया।
मंदिर हसौद में इनकी गिरफ्तारी :
योगेंद्र मधुकर निवासी संतोषी नगर रायपुर, सुजल सिंग निवासी माना कैंप चारगोल, रोशन दत्ता निवासी माना कैंप। थाना राखी के प्रकरण में कृष्णा साहू निवासी कुशालपुर, अख्तर अली निवासी मोतीनगर टिकरापारा, दीपक कुमार गोटे निवासी नवा रायपुर को पकड़ा गया।
नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाज सक्रिय
गौरतलब है कि शाम ढ़लते ही नवा रायपुर की सूनसान सड़कों पर स्टंटबाज सक्रिय हो जाते हैं। खास तौर पर रविवार के दिन अवकाश होने पर नवा रायपुर के कई अलग-अलग जगहों में रायपुर और उसके आसपास शहरों के युवा महंगे बाइक के साथ इकट्ठे होते हैं। वे यहां पर स्टंटबाजी करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर साझा करते है। इनके बीच रेसिंग की बाजी भी लगती है। पुलिस की नजरों से बचने के लिए स्टंटबाज अक्सर जगह बदलते रहते हैं।
स्टंटबाजी करने पर सख्ती
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ट्रैफिक एएसपी सचिंद्र चौबे ने कहा था कि शहर में हर चौक-चौराहों में कैमरे लगे हुए हैं। स्टंट करने वाले ऐसे युवकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा यदि इंटरनेट मीडिया में भी इस तरह की स्टंटबाजी का वीडियो सामने आता है तो तत्काल कार्रवाई होगी। दोबारा ऐसा करने पर लाइसेंस भी जब्त किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.