अक्सर हम यह सुनते हैं कि शरीर में अधिकांश बीमारियां पेट के कारण ही होती है। यदि पाचन ठीक रहता है और हम संतुलित भोजन करते हैं तो कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। जब भी किसी व्यक्ति को पेट से जुड़ी कोई दिक्कत आती है तो शरीर कुछ ऐसे संकेत देने लगता है, जिनके प्रति समय पर अलर्ट हो जाना चाहिए। इंदौर के Laparoscopy Specialist और सर्जन डॉ. राकेश धूपिया यहां हमें कुछ ऐसी सामान्य बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी बिल्कुल भी अनदेखी नहीं करना चाहिए।
गैस, कब्ज, एसिडिटी
आजकल अनियमित दिनचर्या व खानपान में लापरवाही के कारण अधिकांश लोग गैस, कब्ज या एसिटीडी की समस्या से परेशान रहते हैं। नाइट कल्चर के कारण कम उम्र में ही युवाओं को भी कब्ज या पेट से जुड़ी दिक्कत होने लगी है। यदि लगातार इन शारीरिक समस्याओं की अनदेखी की जाती है और समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो शरीर में दूसरी कई बीमारियां भी हो सकती है।
मुंह के छाले
यदि आपके मुंह में लगातार छाले रहते हैं तो ये पेट खराब होने का संकेत है। यदि मुंह में लगातार छाले हैं और साथ में पेट दर्द या जलन होता है तो अल्सर होने की आशंका बढ़ जाती है। अल्सर की समस्या आमतौर पर खराब लाइफस्टाइल और संतुलित भोजन नहीं करने से होती है।
भूख की कमी या उल्टी
यदि आपको भी ज्यादा भूख नहीं लगती है या थोड़ा सा खाने के बाद उल्टी जैसा महसूस होता है तो यह भी गंभीर संकेत हो सकता है। इससे आपको पेट में जलन, अल्सर के साथ-साथ एनीमिया की समस्या हो सकती है।
गैस्ट्रोपैरेसिस
गैस्ट्रोपैरेसिस भी पेट से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इसमें पेट हमेशा भरा हुआ महसूस होता है। साथ ही जी मिचलाना, उल्टी होना, भूख न लगने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। पेट से जुड़ी ये समस्या भविष्य में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या कैंसर का कारण भी बन सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.